राहुल गांधी ने फिल्‍म को सेंसर किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को समस्‍या से दूर भागने की बजाय उसका हल ढूंढना चाहिए।उन्‍होंने एक टवीट में कहा, “पंजाब ड्रग्‍स की गंभीर समस्‍या से जूझ रहा है। उड़ता पंजाब को सेंसर करने से यह सब ठीक नहीं होगा। सरकार को वास्‍तविकता कबूल करनी चाहिए और समस्‍या का हल ढूंढ़ना चाहिए।”

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी फिल्‍म के निर्माताओं का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा कि वह पंजाब को एक ड्रग्‍स-मुक्‍त राज्‍य के रूप में देखना चाहते हैं।

इससे पहले ‘उड़ता पंजाब‘ फिल्‍म को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह फिल्‍म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्‍यप के उस ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि उड़ता पंजाब की सेंसरशिप उत्‍तर कोरिया जैसी है। केजरीवाल ने साथ ही लिखा कि वह इस इस बात से सहमत हैं। इस पर अनुराग कश्‍यप नाखुश दिखे। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ”मैं कांग्रेस, AAP और दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों से कहना चाहता हूं कि वो इस लड़ाई से दूर रहें।”

Read Also: उड़ता पंजाब के समर्थन में केजरीवाल ने किया ट्वीट, अनुराग कश्‍यप भड़के- दूर रहे AAP