Delhi Assembly Elections Date: चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले विभिन्न सियासी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से विस्तृत तरीके से जवाब दिया गया।
इस दौरान राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने दिल्ली और अन्य राज्यों में उठ रहे सवालों पर शायराना अंदाज में कहा-
“सबसे सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है
आदतन कलम बंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है
क्या पता कल हम हो न हों, आज जवाब तो बनता है”
विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर विभिन्न राज्यों के चुनाव परिणाम से जुड़ा डेटा दिखाते हुए उन्होंने कहा-
“कर ना सकें इकरार तो कोई बात नहीं,
मेरी वफा का उनको एतबार तो है,
शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो
मगर सुनना – सहना – सुलझाना हमारी आदत तो है”
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों से ठीक पहले उन्होंने कहा –
“आरोपों और इल्जामों का दौर चले कोई गिला नहीं,
झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले कोई शिकवा नहीं,
हर परिणाम में प्रमाण देते हैं,
पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं
शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं”
दिल्ली में कब डाले जाएंगे वोट?
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, इसके तीन दिन बाद आठ फरवरी को मतों की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और इनमें 83.49 लाख पुरुष तथा 71.74 लाख महिलाएं हैं। युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख है जबकि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख है। राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे।