उरी आतंकी हमले के बाद संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का तोड़ा है। गुरुवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल के पास मेंढर इलाके में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार शाम भी पुंछ जिले के साब्जियान इलाके में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।

वहीं दूसरी ओर पहले से अलर्ट सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। करीब पांच मिनट तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी।

उरी आतंकी हमले के दो दिन बाद 20 सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर के इसी सेक्टर में सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। बीते छह सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में भारतीय ठिकानों पर 120 एमएम मोर्टार से गोलाबारी की थी। बता दें कि 18 सितंबर को उरी सेक्टर के आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ था। हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए और 4 आतंकियों को मार गिराया गया। उरी के बाद हंदवाड़ा के लंगेट के पुलिस पोस्ट पर भी ग्रेनेड से हमला हुआ था और फायरिंग की गई थी। तब से भारत-पाक के रिश्तों में और तल्खियां बढ़ गई है।