संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार दूसरे दिन आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों एवं नागरिक इलाकों को निशाना बनाया।

जिले के सब्जियां सेक्टर में पिछले 24 घंटे में यह तीसरा संघर्षविराम उल्लंघन है। पड़ोसी देश के सैनिकों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, रॉकेट चालित ग्रेनेड दागे और मोर्टार बम फेंके।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ जिले के सब्जियां सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं नागरिक क्षेत्रों में रातभर गोलीबारी की।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी हुई। अंतिम खबर आने तक यही स्थिति बनी हुई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज रूक रूक कर गोलीबारी जारी रही। वैसे कोई घायल नहीं हुआ है। पिछले छह दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों ने 13 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया।

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल भी इसी इलाके को निशाना बनाया था, जिसमें तीन लोग – नसीमा, मोहम्मद अशरफ और अब्दुल अहाद घायल हो गए।

जम्मू जिले के कनाचक, परगवाल, तवी और आर एस पुरा के चौथे सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने चार अगस्त को सैन्यचौकियों एवं आम बस्तियों को निशाना बनाया था जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी जबकि एक बीएसएफ जवान समेत दो अन्य घायल हुए थे।

दो और तीन अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और जम्मू जिलों के कृष्णागाटी, मंडी, बालाकोट और पल्लनवाला सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से हमला कर संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन किया था। एक अगस्त को दो बार संघर्षविराम उल्लंघन हुए थे।

जुलाई में 18 बार संघर्षविराम उल्लंघन हुए जिसमें तीन जवानों समेत चार लोग मारे गए तथा 14 अन्य घायल हुए।