मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने कहा है कि भारतीय की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। तीसरे क्वार्टर यानी तीमाही में जीडीपी के बढ़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है। मुख्य आर्थिक सलाहकार के इस बयान के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने उनको घेरना शुरू कर दिया। ट्विटर पर कई लोगों ने चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि हाल ही में देश की जीडीपी को लेकर जो आकंड़े सामने आए हैं उससे पता चला है कि बीते चार साल में देश की जीडीपी करीब आधी रह गई है। 2015-16 में यह 8 प्रतिशत थी। इसके अगले वर्ष 0.2 प्रतिशत बढ़ कर 8.2 पर पहुंची। लेकिन, उसके बाद से बढ़ोत्तरी की रफ्तार कभी नहीं दिखी।
लेकिन इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार की तरफ से आए इस बयान पर लोगों ने अपनी कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि ‘ एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर दो पाकिस्तान पर जीडीपी 10 फीसदी बढ़ जाएगी।’ एक यूजर ने इसपर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि ‘कैसे प्लांट और मशीनरी में कोई निवेश नहीं हुआ है…तीमाही में ग्रोथ कैसे होगा…कृप्या कर आर्यभट्ट से संपर्क करें।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पहले क्वार्टर में इन्होंने कहा था कि दूसरे क्वार्टर में जीडीपी बढ़ेगी…ये भी मोदी जी से सीख गए हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा पिछली बार भी बोला गया था।’
मोदी सरकार अपनी आर्थिक नीतियों को लेकर अक्सर अपने विरोधियों के निशाने पर रहती है। विरोधी मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को सुस्त करने और रोजगार खत्म करने का आरोप लगाते रहे हैं।