नारदा स्टिंग मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को चार्जशीट दाखिल करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति मिलना जरूरी है। ऐसे में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को खत लिखा है।

दरअसल,तृणमूल कांग्रेस के चार सांसदों सौगता रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, प्रसून बनर्जी और सुवेन्दु अधिकारी का नाम सीबीआई अपनी चार्जशीट में रखना चाहती है लेकिन सीबीआई को लोकसभा स्पीकर की तरफ से इस बात की अनुमति नहीं मिली है। दो महीने का समय बीत गया है और इसके बावजूद उन्हें लोकसभा स्पीकर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। लोकसभा स्पीकर को इस साल 19 अगस्त को खत लिखा गया था। इसके बाद 16 सितंबर को भी खत लिया गया लेकिन इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी लोकसभा स्पीकर द्वारा मंजूरी मिलते ही सभी चारों नेताओं  के नाम  चार्जशीट दाखिल करना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि हो सकता है किटीएमसी छोड़ने के बाद मुकुल रॉय का नाम सीबीआई ना ले। हालांकि इस मामले के सिलसिले में मुकुल रॉय की सीबीआई ने इस साल दो बार जांच की थी।

गौरतलब है कि सुवेन्दु अधिकारी पश्चिम बंगाल में तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद हैं और वे अब राज्य सरकार में परिवहन मंत्री हैं। वहीं सौगत राय दम दम से सांसद हैं, जबकि काकोली घोष बारासात विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रसून बनर्जी हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।