केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के शीर्ष अधिकारियों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के मामले में एक व्यापारी सतीश सना से 2 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है और मामला दर्ज किया गया है। वहीं, राकेश अस्थाना ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर घूसखोरी का इल्जाम लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (21 अक्टूबर) को दोनों शीर्ष अधिकारियों को बुलावा भेजा और उनसे बात की। सीबीआई के शीर्ष अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री को ही रिपोर्ट करते हैं। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि एजेंसी के दोनों शीर्ष अधिकारियों से पीएम ने क्या बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि सीबीआई ने राकेश अस्थाना के खिलाफ ऐसे मामले में कार्रवाई करने के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली थी। कहा जा रहा है कि मामले में सीबीआई अपने निदेशक यानी आलोक वर्मा का पक्ष ले रही है। सोमवार (22 अक्टूबर) को राकेश अस्थाना मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई। सीबीआई ने अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सीबीआई ने अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज की थी। कुरैशी कालाधन को वैध बनाने और भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 और अक्टूबर 2018 के बीच कम से कम पांच बार रिश्वत दी गई। सीबीआई ने कहा, “मोइन कुरैशी मामले में जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार को रिकॉर्ड की जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।” मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सोमवार को जांच एजेंसी की विश्वसनीयता और ईमानदारी पर सवाल उठने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराया।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की सरकार में सीबीआई राजनीतिक बदला लेने वाला हथियार बन गई है। राहुल ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री के चहेते, गुजरात कैडर के अधिकारी, गोधरा पर गठित एसआईटी से प्रसिद्धि में आए और सीबीआई में नंबर दो के रूप में घुसाए गए अधिकारी को अब रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।” राहुल ने कहा, “इन प्रधानमंत्री के शासन में सीबीआई राजनीतिक बदला लेने का हथियार बन गई है। एक संस्थान जो गर्त में जा रहा है, खुद से लड़ रहा है।”