दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है। उन्‍होंने ट्वीट कर दावा किया, ‘सीबीआई ने मेरे ऑफिस पर छापा मारा।’ उन्‍होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मोदी मुझसे राजनीतिक तरीके से नहीं निपट सके तो इस तरह के कायराना हथकंडे अपना रहे हैं।’ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, ‘यह पहली बार है जब किसी मुख्‍यमंत्री के दफ्तर पर छापा मारा गया हो।’ पार्टी का दावा है कि सीएम का दफ्तर सील कर लिया गया। वहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी रही।

सीबीअाई का कहना है कि छापा मुख्‍यमंत्री नहीं, बल्कि उनके सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर मारा गया है। कुमार के खिलाफ सीबीआई ने पद के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि वह टेंडर हासिल करने में एक खास फर्म को लगातार मदद कर रहे हैं। दिल्‍ली डायलॉग कमीशन के सदस्‍य सचिव आशीष जोशी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। वारंट हासिल करने के बाद राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर छापे मारे गए। लेकिन, केजरीवाल का दावा है कि सीबीआई झूठ बोल रही है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि सीबीआई ने सीएम ऑफिस की फाइलें खंगालीं। उधर, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने हर बात पर केंद्र सरकार के साथ टकराव लेने और नरेंद्र मोदी को घसीटने का फैशन बना लिया है।

Arvind Kejriwal tweets CBI raids my office
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट्स का स्‍क्रीनशॉट।

आप के नेता दीपक वाजपेयी ने कहा कि यह मार्शल लॉ जैसी स्थिति है। दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्‍ली सचिवालय की बिल्डिंग में तीसरे फ्लोर पर सीएम का ऑफिस है। उसे सील किया गया है। वहां की फाइलें खंगाली जा रही हैं और वहां लोगों को जाने से रोका जा रहा है। यह सीधे तौर पर सीएम ऑफिस पर की गई छापामारी है। अफसर का नाम लेकर बहाना बनाया जा रहा है। आप का यह भी आरोप है कि इस तरह मोदी सरकार एक संदेश दे रही है कि जो अफसर केजरीवाल के साथ काम करेगा उसे इसी तरह परेशान किया जाएगा। उधर, ट्विटर पर कई लोग केजरीवाल का मजाक भी उड़ाने लगे, नीचे की फोटो पर क्लिक कर देखिए मजाक उड़ाने वाले पोस्‍ट्स

Arvind Kejriwal News, CBI raids Arvind Kejriwal Office, YoAAPsoCongress, अरविंद केजरीवाल
सोशल साइट के जरिए छापे की खबर केजरीवाल द्वारा सार्वजनिक किए जाने के बाद वहां कई लोग उनका मजाक उड़ाने लगे।