K Kavitha Arrested: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल के. कविता न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले दिनों की कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। अब सीबीआई के कार्रवाई के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने बीआरएस नेता के कविता को 15 को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले कोर्ट ने 5 अप्रैल को सीबीआई को के. कविता से पूछताछ करने की अनुमति दी थी। कोर्ट के इस आदेश को के. कविता ने चुनौती दी। इसी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 26 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

बता दें कि भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 4 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक आगे बढ़ा दी गई।

ईडी ने क्या लगाया आरोप

के कविता पर साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में शराब लाइसेंसों के बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ईडी ने दावा किया है कि साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी। शराब घोटाले के आरोपी विजय नागर को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये इस ग्रुप से मिलने का आरोप है। उसे यह रकम आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए दी गई थी।

कौन हैं के कविता?

के कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वह निजामाबाद से विधान परिषद की सदस्य हैं। इनका जन्म 13 मार्च 1978 को हुआ था। वह निजामाबाद सीट से 2014 में लोकसभा की सांसद भी चुनी गई। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। के कविता ने वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सीएसई में बी.टेक किया है और दक्षिणी मिसिसिपी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस पूरा किया है। 2004 में भारत लौटने से पहले यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।