रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी सोमवार को एयरपोर्ट जाते हुए जाम में फंस गए। दूसरों से तो उन्होंने कई बार दिल्ली में जाम के बारे में सुना, लेकिन जब खुद इस तकलीफ को झेला तो उनसे रहा नहीं गया। बस फिर क्या था गडकरी ने हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। गुड़गांव-महिपालपुर फ्लाईओवर ट्रैफिक का हाल देखने के बाद उन्होंने अफसरों से 24 घंटे के भीतर प्लान देने को कहा। इतना ही नहीं, मंगलवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया वह डेढ़ साल के अंदर दिल्ली से जाम की समस्या को लगभग खत्म कर देंगे।
उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के ट्रैफिक का अध्ययन करके उन ब्लैक स्पॉट्स का चयन करेंगे, जहां सबसे ज्यादा जाम लगता है। इसके बाद दिल्ली सरकार को पूरी रिपोर्ट दी जाएगी और केंद्र तथा दिल्ली सरकार मिलकर जाम की समस्या से दिल्ली वालों को निजात दिलाएंगे। नितिन गडकरी दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या पर पहले भी बोल चुके हैं। वह राजधानी वाटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की वकालत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई बड़ा कदम उठता दिखाई नहीं दिया है।
Read Also:
मुंबई में ”बुर्ज खलीफा” से भी ऊंची इमारत बनाना चाहते हैं नितिन गडकरी, नाम होगा ”शिवाजी महाराज टावर”
नितिन गडकरी ने किसानों से कहा: भगवान और सरकार पर न करें भरोसा