केरल के कोल्लम जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 27 स्वयंसेवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने श्री पार्थसारथी मंदिर मुथुपिलक्काडु की ओर जाने वाली सड़क पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर एक पुष्प कालीन (पुक्कलम) सजाया और उसमें भगवा झंडा भी बनाया। यह पुष्प कालीन ओणम उत्सव के दौरान बनाया गया था। सस्थमकोट्टा पुलिस ने यह FIR दर्ज की है।

मंदिर समिति ने पुष्प कालीन बनाने या फूलों की रंगोली सजाने को केरल हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया गया था और उनकी शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज किया गया।

बीजेपी ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है और दावा किया कि मुथुपिलक्कड़ स्थित पार्थसारथी मंदिर में बनायी गयी फूलों की रंगोली ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में थी।

काशी और मथुरा पर बातचीत के लिए तैयार मौलाना मदनी, मोहन भागवत के सुझाव का किया समर्थन

मंदिर समिति के एक पदाधिकारी अशोकन सी. ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा- 223 (लोक सेवकों द्वारा वैध रूप से जारी आदेशों की अवहेलना), 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावे की कार्रवाई) सहित अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।

क्या है FIR में?

FIR के अनुसार, आरोपियों ने मंदिर के मुख्य मार्ग पर RSS के झंडे का चित्रण करने वाली फूलों की रंगोली बनायी थी जो कि हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि मंदिर समिति की अनुमति के बिना मंदिर परिसर में ‘फ्लेक्स बोर्ड’ सहित किसी भी प्रकार की सजावट पर प्रतिबंध है।

मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर छत्रपति शिवाजी का एक ‘फ्लेक्स बोर्ड’ भी लगाया गया था। आरोप है कि इसका उद्देश्य प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के बीच हिंसा भड़काना था।

आय असमानता और प्रति व्यक्ति जीडीपी को लेकर मुरली मनोहर जोशी ने जताई चिंता

मंदिर समिति गई थी हाईकोर्ट

मंदिर समिति के सदस्य मोहनन ने भाषा को बताया कि त्योहारों के दौरान मंदिर के पास झंडा लगाने को लेकर पहले भी कई बार झड़पें होती रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे टकरावों से बचने के लिए, हमने हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसने 2023 में मंदिर परिसर के पास झंडे सहित किसी भी सजावटी सामान पर प्रतिबंध लगा दिया।’’

मोहनन ने बताया कि इसके बावजूद, RSS के स्वयंसेवकों ने मंदिर समिति के फूलों के डिजाइन के ठीक बगल में अपने झंडे के साथ फूलों की रंगोली बनायी और फूलों से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा। पदाधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि इससे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ और इस वजह से झड़पें हो सकती थीं, इसलिए हमने शिकायत दर्ज कराई।’’

अदालत जाएगी बीजेपी- राजीव चंद्रशेखर

बीजेपी ने पुलिस पर निशाना साधते हुए मामले को चौंकाने वाला बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगर FIR तुरंत वापस नहीं ली गई तो पार्टी अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘देश में पहली बार फूलों की रंगोली बनाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। ओणम मलयाली लोगों का त्योहार है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखने पर कानूनी कार्रवाई करके सरकार क्या हासिल करना चाहती है?’’ चंद्रशेखर ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सशस्त्र बलों की ताकत और वीरता का प्रतीक है और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से इसे निशाना बनाना राष्ट्र की रक्षा करने वाले प्रत्येक सैनिक का अपमान है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरल जमात-ए-इस्लामी या पाकिस्तान द्वारा शासित देश नहीं है और न ही कभी होगा। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह भारत है। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मांग की कि इस शर्मनाक एफआईआर को तुरंत वापस लिया जाए।

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने क्यों की मोहन भागवत की तारीफ?