एक जगह से दूसरी जगह जान के लिए लोग अक्सर ऑनलाइन टिकट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार लापरवाही के चलते आपको ऑनलाइन टिकट बुक करना महंगा भी पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु के 68 वर्षीय एक शख्स के साथ हुआ। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके के एक व्यक्ति के साथ 30 दिसंबर को 7 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई। शख्स तिरुवनंतपुरम जाने के लिए फ्लाइट बुक कर रहा था।
बेंगलुरु के रहने वाले इस शख्स ने 30 दिसंबर को साइबर क्राइम के चलते अपने सात लाख रुपये गंवा दिए। दरअसल वे तिरुवनंतपुरम के लिए एक फ्लाइट बुक करने की कोशिश कर रहे थे। शख्स ने 7 जनवरी को एक एप के माध्यम से फ्लाइट की टिकट बुक की। इसके बाद उसे मैसेज मिला कि पैसे अभी तक नहीं मिले हैं लेकिन तब तक बैंक का मैसेज आ चुका था और सात लाख रुपये बैंक खाते से कट गए थे।
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने कहा कि मैंने 31 दिसंबर को टिकट बुकिंग फर्म के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया था। दीपक कुमार शर्मा नाम के शख्स ने सामने से अपना परिचय दिया और बताया कि वह तकनीकी कारणों की वजह से कटे हुए पैसे वापस नहीं कर पा रहा है। उसने मुझे एक और बैंक खाते का नंबर मागा। मैंने खाते के अंतिम चार डिजिट उसे बताए। फिर मुझे बैंक से लेन-देन के कई ओटीपी प्राप्त हुए।’
फिलहाल पुलिस नेआईपीसी और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी के लगातार नए नए मामले सामने आ रहे हैं। हालही में हैदराबाद पुलिस ने एक चीनी नागरिक को ऑनलाइन ऐप के जरिए लोन के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हैदराबाद पुलिस ने उस समय चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया, जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से भारत छोड़कर जा रहा था। आरोपी का नाम जूवे लांबो (27) बताया जा रहा है। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में तीन चीनी नागरिक समेत 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन लोन के फर्जीवाड़े को लेकर काफी दिनों से लोगों की शिकायत मिल रही थी। इस फर्जीवाड़े के शिकार हुए तीन लोग आत्महत्या भी कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी लांबो चार कंपनियों का मालिक था, जिस पर 21 हजार करोड़ रुपये के 1 हजार 40 लाख लेनदेन हुए। इसके अलावा लांबो बिटकॉइन का अंतरराष्ट्रीय लेनदेन भी करता था।