लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के प्रति प्रेरित करने के लिए दिल्ली में आज पहली बार ‘कार फ्री डे’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट के अन्य मंत्री भाग लेंगे। ‘कार फ्री डे’ की परिकल्पना परिवहन मंत्री गोपाल राय की है। लाल किला से भगवान दास रोड तक इसका आयोजन होगा।

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब बस करें अभियान के तहत सरकार हर महीने 22 तारीख को इस तरह का आयोजन करेगी। राय ने कहा कि सरकार ने लाल किला, चांदनी चौक, इंडिया गेट और सुप्रीम कोर्ट के निकट आज के आयोजन के लिए पार्किंग के इंतजाम किए हैं जिससे कार्यक्रम के लिए आने वाले लोग इन जगहों पर अपनी गाड़ियां पार्क कर सकें।

‘कार फ्री डे’ पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा आप भी पढ़ें…

राजधानी में पहली बार कार फ्री डे में भाग लेने के लिए पिछले कुछ दिनों से साइकिल पर हाथ आजमा रहे केजरीवाल लाल किला से इंडिया गेट तक साइकिल चलाएंगे। दोपहर तक इस मार्ग पर कार फ्री रहेगा। सुबह सात बजे से दिन में 12 बजे तक लाल किला से दिल्ली गेट और आईटीओ होते हुए इंडिया गेट तक आज कार फ्री डे रहेगा।

राहगीरों की बेहतर सुविधा के लिए इन मार्गों पर एक या दो मिनट पर डीटीसी की अतिरिक्त बसें चलेंगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग बस, मेट्रो, ऑटोरिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हों जिससे कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर घटे। राष्ट्रीय राजधानी में कार प्रदूषण के बड़े स्रोतों में एक है।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें