आधार एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में भारत में इस्‍तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग बैंक से लेकर हर जरुरी काम में होता है। आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना अब अनिवार्य भी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि क्‍या उनका आधार नंबर किसी के द्वारा जानने पर उनके खाते को या उसमे जमा राशि को कोई खतरा है? जिसे लेकर आधार जारी करने वाली संस्‍था यूआईडीएआई बताती है कि किसी के द्वारा आपका आधार नंबर जान लेने पर भी आपका बैंक अकाउंट हैक नहीं किया जा सकता।

uidai जानकारी देते हुए बताता है कि जैसे केवल आपके एटीएम कार्ड का नंबर जानने से कोई एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकता है। वैसे ही केवल आपका आधार नंबर जानने से कोई भी आपके बैंक खाते को हैक नहीं कर सकता है और पैसे नहीं निकाल सकता है। अगर आप बैंकों द्वारा दिए गए अपने पिन / ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं तो आपका बैंक खाता सुरक्षित है। uidai का कहना है कि आधार के कारण वित्तीय नुकसान का एक भी मामला सामने नहीं आया है। केवल आधार नंबर का उपयोग बैंकिंग या किसी अन्य सेवा के लिए नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: EPFO: इन चार आसान तरीकों से घर बैठे चेक कर स‍कते हैं अपने पीएफ एकाउंट की धनराशि

क्‍यों जरुरी है आधार से खाता लिंक करना
आज के समय में आधार से खाता लिंक हो जाने से कई सेवाएं ऑनलाइन माध्‍यम से आसान हो जाती है। इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्‍यकता नहीं होती है। घर बैठे भी कई काम हो जाते हैं। यदि आप आधार की धारा 7 के तहत अधिसूचित किसी भी योजना के तहत कोई लाभ या सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तों आधार को खाते से लिंक करना होता है। अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए, आधार एक पसंदीदा केवाईसी दस्तावेज है। हालाँकि, यदि आप आधार जमा नहीं करना चाहते हैं, तो आप भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित किसी अन्य आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज़ का उपयोग कर सकते हैं।

बता दें कि आज के इस तकनीकी दौर में हैकर्स कई माध्‍यमों का उपयोग कर खाते से पैसे चोरी कर लेते हैं। लेकिन यह तभी संभव होता है, जबतक कि आप कोई गलती नहीं करते। इसलिए किसी को भी आधार से जुड़ी अहम जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। साथ ही अपना ओटीपी व सीवीवी नंबर बैंक पासबुक डिटेल व अन्‍य जानकारियां भी नहीं देनी चाहिए।