मशहूर भारतीय कॉफी चेन ब्रांड कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ को ढूंढने के लिए कर्नाटक बीजेपी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार (30 जुलाई, 2019) को गृह मंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई। इन नेताओं ने शाह से मिलकर गुजारिश की वह तटरक्षकों को सीसीडी के संस्थापक को तलाशने के लिए आदेश दें।
उदुपी-चिक्कमेंगलुरू लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली शोभा करंदलाजे के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने इस मामले में उचित मदद की मांग के लिए शाह को एक पत्र भी सौंपा। शाह से भेंट करने वाले इस बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में शोभा के अलावा नलिन कुमार कटील, करदी संगन्ना, भगवंत खूबा, बीसी गठी गौड़ा और वाई देवेंद्ररप्पा थे। हालांकि, गृह मंत्री की ओर से इन सबकी दरख्वास्त पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने उसी खत के हवाले से बताया, “जाने-माने कारोबारी वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से सोमवार शाम से गायब हैं। राज्य सरकार उन्हें तलाशने के लिए नेत्रवती नदी पुल के आसपास पहले ही सर्च ऑपरेशन चला चुकी है। हालांकि, इस दौरान तेज बारिश और खराब मौसम अभियान में बाधा डाल रहे हैं।”
#CoffeeDayOwnerMissing | Here's an eyewitness' account claiming rescue attempts failed to save a man who jumped off the bridge. pic.twitter.com/AiBwkG8sox
— TIMES NOW (@TimesNow) July 30, 2019
‘एचटी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में इन नेताओं ने सीसीडी मालिक को हेलिकॉप्टरों के जरिए खोजने की मांग भी की। इसी बीच, कुछ रिपोर्ट्स में मेंगलुरू में मछुआरे ने दावा किया किया है कि उसने नेत्रवती नदी के पास बने पुल से एक व्यक्ति को कल शाम कूदते देखा था। उसके मुताबिक, उन लोगों ने नदी में कूदने वाले को बचाने के प्रयास भी किए, पर वे नाकाम रहे।
बता दें कि 58 वर्षीय सिद्धार्थ न सिर्फ सीसीडी के संस्थापक-मालिक हैं, बल्कि कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद भी हैं। सोमवार शाम से उनका कोई पता नहीं चल सका है, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू किया है। सीसीडी फाउंडर के ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि कल उसके मालिक पुल के पास टहलने गए थे, जिसके बाद से वह लापता हैं। ड्राइवर ने इसके बाद इस बारे में सिद्धार्थ के परिजन को खबर की।