केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जिन नए सदस्यों को शामिल करने की संभावना है, उनमें बिहार के आरा से लोकसभा सदस्य राज कुमार सिंह भी शामिल हैं। वह देश के गृह सचिव भी रह चुके हैं। 20 दिसंबर 1952 को पैदा हुए राजकुमार सिंह 1975 बैच के बिहार कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया जिनमें केंद्रीय गृह सचिव का पद भी शामिल है। उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण और जेल आधुनिकीकरण की योजनाओं में भी खासा योगदान किया। इसके अलावा वह आपदा प्रबंधन का ढांचा तैयार करने में भी शामिल रहे।
पढ़ने-लिखने के शौकीन राजकुमार सिंह यानी आर के सिंह ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, नयी दिल्ली, आर.वी.बी.डेल्फ विश्वविद्यालय (नीदरलैण्ड) से शिक्षा ग्रहण की। वह 2014 में भाजपा के टिकट पर आरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए और 16वीं लोकसभा के सदस्य बने। इसके बाद वह विशेषाधिकार समिति, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत, कानून आदि की स्थायी संसदीय समितियों के सदस्य रहे।
Alphons Kannanthanam: जानिए, क्यों माकपा बैकग्राउंड वाले इस नेता को मंत्री बना रहे मोदी?
वीरेंद्र कुमार: गौशाला चलाने वाले, पुराने ‘बजरंगी’ और एमपी में भाजपा का दलित चेहरा हैं
शिव प्रताप शुक्ला: योगी आदित्य नाथ के धुर विरोधी को ब्राह्मण होने का मिला फायदा
कैबिनेट फेरबदल: मुंबई के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं सत्यपाल सिंह, तोड़ दी थी अपराध की कमर
हरदीप सिंह पुरी एनडीए 1 में थे आडवाणी के बहुत करीबी, चुनाव के वक़्त बने थे भाजपाई
गजेंद्र सिंह शेखावत: पीएम मोदी के सामने दिया था पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, कोरा पर भी रहते हैं एक्टिव