बीजेपी मंगलवार (5 जुलाई) को मोदी सरकार के कैबिनेट में बड़े बदलाव करने वाली है। खबर यह है कि लिस्ट में किन लोगों का नाम शामिल है यह बात सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह को पता है। इन दोनों ने लिस्ट बनाने के लिए दो महीने तक मेहनत और कई मीटिंग भी की हैं। वैसे सत्ता के गलियारों में अटकलें तो काफी लगाई जा रही हैं, पर असलियत मंगलवार को ही लोगों के सामने आएगी। सरकार के दो साल पूरे होने पर ही फैसला ले लिया गया था कि अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव और मंत्रियों के प्रदर्शन को पैमाना बनाकर ही कैबिनेट में बदलाव किए जाएंगे।
मंत्रियों का प्रदर्शन जानने के लिए पीएम मोदी ने लगभग पांच घंटे तक सभी मंत्रालयों के मंत्रियों से बातचीत भी की थी। इसमें सबके काम को देखा गया था और सबसे रिपोर्ट भी ली गई थी। बजट में उनके मंत्रालय को दिया गया पैसा उन लोगों ने कैसे इस्तेमाल किया, इस बारे में भी पूछा गया था। पीएम की इस मीटिंग से साफ हो गया था कि उन्हें ऐसे मंत्री चाहिए जो काम के प्रति जोश से भरे हों।
Read Also: अमित शाह से मिलने वाले इन नेताओं की खुल सकती है किस्मत
वहीं, अटकलों के बाजार में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मोदी के मंत्रिमंडल से चार मंत्री यूपी के होंगे। इसमें ‘अपना दल’ की अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं। अनुप्रिया के अलावा कृष्णा राज (शाहजाहांपुर से सांसद), महेंद्र नाथ पांडे (चंदौली) और राघव रखनपाल (साहरनपुर से सांसद) के नामों की भी चर्चा है।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान का प्रमोशन हो सकता है। उन्हें किसी मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। ओबीसी वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य को पहले ही राज्य अध्यक्ष बना चुकी है।
