केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत एवं मालदीव के बीच अधिक सहयोग बढ़ाने व पड़ोसी देश को स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में मानव संसाधन विकसित करने के लिए सहायता देने के मकसद से बुधवार को एक समझौते को पूर्व प्रभाव से अनुमति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सहमति पत्र को अनुमति दी गई। जिसके तहत चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य पेशवरों का आदान प्रदान एवं प्रशिक्षत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुसंधान विकास में सहयोग शामिल है।
कैबिनेट ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए जनवरी 2014 में भारत एवं मालदीव के बीच हुए सहमति पत्र को पूर्व प्रभाव से मंजूरी प्रदान की। इस सहमति पत्र में चिकित्सकों, अधिकारियों एवं अन्य स्वास्थ्य पेशवरों एवं विशेषज्ञों का आदान प्रदान एवं प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास में सहायता, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं गठित करना व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुसंधान विकास के क्षेत्र शामिल हैं।
इस सहमति पत्र से दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को सुविधा मिलेगी। विशेषकर मालदीव को मानव संसाधन विकास में मदद करने व स्वास्थ्य देखभाल में सहायता देने के मामले में सुविधा होगी।