नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को ताबड़तोड़ फैसले किए। कैबिनेट ने महात्मा गांधी सेतु फोरलेन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली और रवि शंकर प्रसाद ने सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
कैबिनेट द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार हैं:
Cabinet also approves a special package aiming to create one crore jobs in three years in the textile and apparel sector
— ANI (@ANI) June 22, 2016
* सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपए का फंड क्लियर कर दिया है।
* कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के हुबली-होस्पेट सेक्शन को फोरलेन किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
* कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम की नीलामी को भी मंजूरी है। 9 बैंड के 2300 मेगाहर्ट्ज से ज्यादा स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध है।
READ ALSO: ISRO की बड़ी छलांग: एक रॉकेट में छोड़े 20 सैटेलाइट, रूस छोड़ चुका है 37
Cabinet approves development of four laning of Hubli-Hospet section of National Highway-63 in Karnataka
— ANI (@ANI) June 22, 2016
* परिधान विनिर्माण के लिए 6,000 करोड़ का बूस्ट पैकेज। सरकार रोजगार सृजन के लिए कदम उठा रही है।
* राज्यों के लिए उदय स्कीम में शामिल होने की आखिरी तारीख एक साल बढ़ाकर मार्च 2017 कर दी गई है।
Cabinet approves auction of spectrum.More than 2300 MHz spectrum is available for auction across 7 bands
— ANI (@ANI) June 22, 2016