नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला कविता का पाठ करती नजर आ रही है।

कविता का शीर्षक है, मैं सबका हिंदू हूं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, शुक्रिया इस सुंदर कविता के लिए। स्वामी विवेकानंद  ने भी हिंदू होने का मतलब कुछ इसी तरह समझा था।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में लोग हैदराबाद में तिरंगा यात्रा निकाली है।वहीं पश्चिम बंगाल में भी इस कानून का विरोध किया जा रहा है।