संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय समेत कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है।रविवार को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था और खबर थी कि प्रदर्शन के दौरान गोलियां भी चली थीं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया है। लेकिन अब एनडीवीटी की खबर के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान गोलियां चली थीं। सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि दो प्रदर्शनकारियों को गोली लगी थी जिनको इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल लाया गया है।

अस्पताल के अधिकारी के बयान के बाद दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रदर्शन के दौरान लाठियां और आंसू गैस के गोले जरूर दागे गए थे लेकिन गोली नहीं चलाई गई थी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि “जामिया हिंसा के दौरान डीटीसी की चार बसों, 100 निजी वाहनों और 10 पुलिस बाइकों को नुकसान पहुंचाया गया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा जामिया हिंसा की जांच करेगी साथ ही पुलिस ने विद्यार्थियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

CAA: कहीं खून से लथपथ छात्र तो कहीं लाठियों से जूझती लड़कियां, ये तस्वीरें पुलिस पर उठा रहीं सवाल