देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन के बाद अब सेंट स्टीफंस कालेज में भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। 8 जनवरी को नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। इस कड़ी में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जामिया,जेएनयू के बाद अब स्टीफंस में भी आजादी के नारे लगाए गए हैं।

जेएनयू में 5 जनवरी की शाम को जेएनयू में नकाबपोशों की भीड़ ने कैंपस के अंदर भारी हिंसा की थी। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे।जेएनयू के मुद्दे को लेकर भी स्टीफंस के छात्रों ने क्लासेस का बहिष्कार किया और संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया। ट्विटर पर एक ट्वीटर हैंडल से वी स्टैंड विथ जेएनयू का हैशटैग भी चल रहा है।


छात्रों को कहना है कि NRC-NPR सरकार का ऐसा कदम है जिसके जरिए मुस्लिमों और पूर्वोत्तर के राज्यों के लोगों का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब  है कि सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने जेएनयू विश्वविद्यालय के परिसरों में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की थी।