जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में गुरुवार (30 जनवरी, 2020) को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी। इस घटना में एक युवक घायल हो गया।

युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मार्च शुरू होने से पहले युवक ने जामिया स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल के पास फायरिंग को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। देखें तस्वीरें-

घटना उस वक्त घटी जब सीएए के खिलाफ छात्र जामिया से राजघाट तक मार्च करने जा रहे थे।
मार्च से पहले छात्र-छात्राओं को संबोधित करती एक छात्रा। 
मार्च से पहले फैमिली हॉस्पिटल के पास एकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी।
एक युवक ने प्रदर्शन में शामिल शादाब को गोली मार दी।
गोली लगने के बाद घायल शादाब को हॉस्पिटल ले जाते उनके साथी। (ऊपर की सभी तस्वीरें ट्विटर से)

यहां देखें आरोपी का वीडियो-