मशहूर रैपर-सिंगर रफ्तार ने एक लाइव शो के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने लाइव शो के दौरान कहा कि वह गोली खाएंगे लेकिन किसी को भी भारत से बाहर नहीं जाने देंगे। वह कहते हैं कि हिंदू, सिख, ईसाई और मुस्लिम सब एक समान हैं। इस बयान से जुड़ा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल शो में अपनी परफॉर्मेंस शुरू होने से पहले स्टेज पर खड़े अपने एक साथी को ऑडियंस के सामने लाकर वह कहते हैं ‘इस इंसान का नाम है अरशद, ये मेरा ऐसा ख्याल रखता है कि कोई मुझे धक्का भी नहीं मा सकता। अगर इसको कोई देश से निकालने की बात करेगा न तो सामने गोली खाउंगा… चाहे हिंदू है, चाहे सिख है, चाहे ईसाई है या मुस्लिम हैं सब हमारे भाई हैं। किसी को भी बाहर नहीं जाने दूंगा। और इसके बाद जो भी मेरे करियर का होगा वो तुम खुद देख लेना।’
वह आगे कहते हैं ‘चाहे हिंदू है, चाहे सिख है, चाहे ईसाई है, चाहे मुस्लिम हैं। सब हमारे भाई हैं। किसी को भी बाहर नहीं जाने दूंगा। इसके बाद मेरे करियर का जो होता है न, तुम खुद देख लेना क्योंकि मुझे कोई परवाह नहीं है।’ इतना कहने के बाद रफ्तार अपनी परफॉर्मेंस शुरू कर देते हैं।
दअरसल मोदी सरकार संशोधित नागरिकता कानून लेकर आई है। इसमें पाककिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख, पारसी, बौद्ध, इसाई और जैन जो कि प्रताड़ना सह रहे हैं उन्हें संरक्षण देगा। और वह एनआरसी के जरिए घुसपैठियों को बाहर करने की तैयारी है।
हालांकि एनआरसी अभी लागू नहीं हुआ है। सीएए में जहां मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय नाराज है। वहीं एनआरसी में जिन घुसैपैठियों की पहचान होगी उनमें ज्यादात्तर मुस्लिम समुदाय से होने की संभावना जताई जा रही है।