One Month Of Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को एक महीने पूरे हो चुके हैं, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। लेकिन एक बड़ी चुनौती भी सामने खड़ी है- जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पर्यटन को वापस लाना है, एक बार फिर लोगों में विश्वास पैदा करना है। पर्यटकों में तो विश्वास पैदा करना ही है, इसके साथ-साथ पहलगाम में जो लोकल लोग हैं, जो वहां के दुकानदार हैं, जो वहां के व्यापारी हैं, उनमें भी विश्वास की खासा कमी आ चुकी है, वे पूरी तरह टूट चुके हैं, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि पर्यटन वापस कैसे लौटेगा।
दुकानदारों ने बताई आपबीती
पीटीआई से बात करते हुए एक टूर ऑपरेटर नसीर अहमद ने कहा है कि एक महीने बाद भी यह इलाका पूरी तरह सुनसान दिखाई देता है। पहले यहां पर हजारों पर्यटक हुआ करते थे, कई लोगों को रोजगार मिल रहा था, दुकानदार से लेकर सड़क पर ठेला लगाने वाले तक, कैब ड्राइवर तक सभी खुश थे। 1990 की इनसरजेंशी के बाद दोबारा ऐसा हाल देखने को मिल रहा है जब पहलगाम बिल्कुल ही सुनसान हो चुका है।
लोकल टूरिस्ट भी डरा हुआ
दुकानदारों के मुताबिक इस बार चुनौती ज्यादा बड़ी इसलिए बन चुकी है क्योंकि लोकल टूरिस्ट भी जम्मू कश्मीर आने से बच रहा है। पीटीआई से ही बात करते हुए मोहम्मद इरशाद नाम का दुकानदार बोलता है कि सरकार को अब हस्तक्षेप करना चाहिए, उसे कोई ना कोई एक्शन तो लेना ही पड़ेगा। पिछले एक महीने से कई दुकानदारों ने, कई लोगों ने एक पैसा भी नहीं कमाया है।
ऑपरेशन सिंदूर के मुरीद हुए उपराष्ट्रपति धनखड़
सरकार पर पूरा है भरोसा
ANI से बात करते हुए एक और लोकल बिजनेसमैन ने जोर देकर बोला है कि उसका गाड़ियों का व्यापार है, लेकिन क्योंकि टूरिज्म पूरी तरह ठप पड़ चुका है, ऐसे में किराए पर गाड़ी लेने के लिए कोई है ही नहींष ऐसा कभी भी नहीं होना चाहिए था, हमें उम्मीद है कि अगले साल तक पर्यटन फिर वापस आ जाएगा हमें हमारी सरकार पर 100 फीसदी भरोसा है कि स्थिति बेहतर होगी। अभी हमारी सारी उम्मीद अमरनाथ यात्रा से है जो शायद कुछ मदद कर दे।
22 अप्रैल को क्या हुआ था?
अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें दहशतगर्दों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली बरसा दी थी। उनका धर्म पूछ कर उन्हें मार गया था। उस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हुई थी, उस आतंकी हमले के बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
उस एक कार्रवाई के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए थे। पाकिस्तान की तरफ से भारत के 22 शहरों पर ड्रोन अटैक तक किया गया था। यह अलग बात है कि उस दुस्साहस का भी पाकिस्तान को काफी खामियां जब करना पड़ा और भारत ने उसके कई महत्वपूर्ण एयरबेस पूरी तरह तबाह कर दिए।
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय की एर्दोगन के देश को नसीहत