Mumbai BEST Bus Crash: मुंबई के कुर्ला इलाके में बेकाबू बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। इसके बाद शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे ने दावा किया कि मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात हुई घातक दुर्घटना में शामिल बेस्ट बस का ड्राइवर घबरा गया था और उसने गलती से ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया।

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘ब्रेक फेल होने से ड्राइवर का बस पर से कंट्रोल खो गया। उसकी वजह से ड्राइवर काफी डर गया और उसने ब्रेक की जगह पर एक्सीलेटर के दबा दिया। उससे बस की स्पीड ज्यादा हो गई। फिर उसने बस पर से कंट्रोल खो दिया।

कैसे हुआ हादसा?

कुर्ला और अंधेरी के बीच चलने वाली 332 बेस्ट बस एल वार्ड ऑफिस के बगल में व्हाइट हाउस बिल्डिंग के पास कंट्रोल खो बैठी। सोमवार को रात करीब 9:30 बजे तेज स्पीड से चल रही बस ने कई गाड़ियों और सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मारी और आखिर में अंबेडकर नगर के एंट्री गेट से जा टकराई। बस ने जिसे-जिसे टक्कर मारी उसमें पांच से छह ऑटोरिक्शा, 10 मोटरसाइकिल और करीब 10 पैदल यात्री शामिल थे।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे की पत्नी का हुआ भयानक एक्सीडेंट

एक चश्मदीद ने कपिल सिंह ने बताया, ‘पहले बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए अंबेडकर कॉलोनी गेट से जा टकराई। इस भगदड़ में बस ने कई पैदल यात्रियों और फेरीवालों को टक्कर मार दी। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। यह एक आतंकी हमले जैसा था। भीड़ ने बस का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसके साथ मारपीट की।’

पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया

पुलिस ने बस के ड्राइवर संजय मोरे को हिरासत में लिया है। ड्राइवर ने दावा किया है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं कुछ चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि बस का ड्राईवर नशे में था और बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया। राज्य परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भरत जाधव ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि ब्रेक पूरी तरह से ठीक है। मामले की सही से जांच की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…