गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर एक हादसा हो गया है। जिसमें फिलहाल एक मजदूर की मौत की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक कंक्रीट के ब्लॉक गिरने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बचाव कार्य जारी है और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

गुजरात के वासद गांव के पास हुए इस हादसे पर समाचार एजेंसी एएनआई ने आनंद एसपी गौरव जसानी के हवाले से बताया, “शुरुआती जानकारी के अनुसार पुल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ब्लॉक के गिरने से मलबे में 3-4 मजदूर फंस गए थे। बचाव अभियान तुरंत शुरू हो गया। दो लोगों को पहले ही बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।”

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, “आज शाम माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे।”

क्या जानकारी है?

घटना पर डीएसपी आनंद गौरव जसानी ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर लगाया जा रहा एक गर्डर आज गिर गया। इस घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 1 या 2 लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। जानकारी यह है कि गुजरात के आणंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर मंगलवार शाम एक निर्माण स्थल पर अचानक एक हिस्सा गिर गया।

आगरा में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, आदमपुर से भरी थी उड़ान, पायलट सुरक्षित

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वासद गांव में हुई। उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए थे, उनमें से दो को बचा लिया गया है। एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई।”