Pahalgam Terrorist Bulldozer News: पहलगाम हमले के आतंकी आदिल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ है। जम्मू-कश्मीर में उसके घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। आदिल उन आतंकियों में शामिल था जिसने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों पर गोली बरसाई थी। अब उसके खिलाफ यह बुलडोजर एक्शन होना मायने रखता है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जहां पर उसके आशियाने को चकनाचूर कर दिया है।
पीएम मोदी की आतंकियों की खुली चुनौती
वैसे इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं। एक कायराना हमले ने फिर पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया है, भारत ने भी सबक सिखाने की ठान रखी है। पीएम मोदी ने तो साफ कर दिया है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, कल्पना से भी ज्यादा सजा उन्हें मिलेगी। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को भी संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ झुकने नहीं वाला है, उसकी तरफ से चुन-चुन कर इन आतंकियों को खोज निकाला जाएगा और अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
पाकिस्तान की गीदड़ भभकी
अब एक तरफ भारत सरकार लगातार एक्शन ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान गीदड़ भभकी से बाज नहीं आ रहा है। पहले तो उसने जंग छेड़ने की धमकी दी थी, अब उसने शिमला एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है। इसके अलावा देर रात उसकी तरफ से एलओसी पर गोलीबारी की गई है जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया गया है। इस क्रॉस फायर में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
वैसे अब तो पाकिस्तान को अमेरिका से भी बड़ा झटका मिल रहा है। एक तरफ राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत का समर्थन कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने इस मामले में हस्तक्षेप करने का भी कोई इरादा नहीं दिखाया है। असल में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय से सवाल किया था जिसका जवाब ऐसा मिला कि पड़ोसी मुल्क की बोलती बंद हो गई।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि हम इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करने वाले हैं, हम किसी दूसरे मुद्दे पर आप से बात करने के लिए आएंगे। इस स्थिति पर तो कुछ नहीं बोलेंगे। राष्ट्रपति और सेकरेट्री ने पहले ही काफी कुछ कह दिया है, हमारा स्टैंड क्लियर है।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए