मुंबई में विधायकों के लिए बनी एमएलए कैंटीन में खराब खाना परोसे जाने को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब दाल मिलने पर अपना आपा खो दिया और गुस्से में कैंटीन संचालक की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दाल में बदबू आने के बाद उन्होंने कैंटीन कर्मचारियों से बहस शुरू की और फिर कैंटीन मैनेजर को बुलाकर उसके साथ मारपीट की। यह पूरा मामला चर्चगेट इलाके की आकाशवाणी एमएलए कैंटीन का है और इसकी वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विधायक बोले- दाल बासी और सड़ी हुई थी
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक पहले कैंटीन मैनेजर को दाल सूंघाते हैं, फिर गुस्से में उसे थप्पड़ मारते हैं और बाद में घूंसा जड़ देते हैं इससे वह जमीन पर गिर जाता है। विधायक का कहना है कि उन्हें जो दाल परोसी गई थी, वह बासी ही नहीं, बल्कि सड़ी हुई थी। कुछ निवाले खाने के बाद ही उन्हें उल्टी आने लगी और पेट में ऐंठन हुई। बिना कपड़े बदले ही वे सीधे कैंटीन पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने कई लोगों को दाल सूंघाई और कहा कि इसे खाकर तो कोई मर भी सकता है।
विधायक गायकवाड़ ने बताया कि वे कई बार कैंटीन को ताजा खाना देने की बात कह चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उनका कहना है कि कैंटीन रोज हजारों लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही है और अब सहन नहीं किया जा सकता।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने बर्ताव पर पछतावा है, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने इसे “शिवसेना स्टाइल” बताया और कहा कि जब जनता की सेहत का सवाल हो, तो ऐसे कदम उठाना ज़रूरी हो जाता है।
मीडिया से उन्होंने कहा, “पूरे राज्य से लोग यहां खाना खाने आते हैं, कर्मचारी, अधिकारी, सभी। चूंकि यह एक सरकारी कैंटीन है, यहां खाने की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं… जब कोई लोकतांत्रिक भाषा नहीं समझता, तो मुझे भी यही भाषा समझनी पड़ती है। मैंने यह देखकर उसकी पिटाई नहीं की कि वह मराठी है या हिंदी। मैंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी। मैं अपनी बात दोहराऊंगा…।”
‘सोचता हूं यहां से कब जाना है…’, नितिन गडकरी ने दिल्ली को लेकर क्यों कही ये बात?