बुलंदशहर में एक भाई पर अपनी नाबालिग बहन और उसके प्रेमी की हत्या का आरोप लगा है। ऑनर कीलिंग की यह वारदात मंगलवार रात यहां के छतारी थाना क्षेत्र के रिसालू गांव की है। आरोप है कि भाई ने अपनी नाबालिग बहन और उसके प्रेमी की फावड़े से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। वारदात के बाद से गांव में तनाव है। इसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
छतारी थाना क्षेत्र के रिसालू गांव के रहने वाले अतुल की नाबालिग बहन सोनू के गांव के ही एक शादीशुदा युवक तरुण से प्रेम संबंध थे। सोनू का भाई अतुल व तरुण आपस में दोस्त थे। तरुण अक्सर अतुल से मिलने उसके घर आता-जाता रहता था। इस दौरान अतुल की बहन सोनू से भी तरुण की दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदली। इसके बाद सोनू आए दिन तरुण से मिलने लगी। यह बात अतुल को नागवार गुजरी। अतुल ने सोनू से तरुण से मिलने के लिए कई बार मना किया। लेकिन वह नहीं मानी।
पिछली चार जुलाई को सोनू तरुण के साथ घर से भाग गई थी और अगले दिन लौट आई थी। इसे लेकर अतुल सोनू से नाराज हो गया था। मंगलवार रात सोनू जब अपने कमरे में अकेली सोई हुई थी, तब अतुल चुपके से वहां पहुंचा और फावड़े से गला काटकर सोनू की हत्या कर दी। इसके बाद अतुल तरुण के घर पहुंचा। अतुल को देख तरुण ने वाहन से भागने की कोशिश की। लेकिन अतुल ने बीच सड़क पर ही तरुण का भी फावड़े से गला काट डाला। तरुण की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख अतुल वहां से भाग निकला।
हत्याएं करने के बाद अतुल खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंचा और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल तरुण को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद से गांव में तनाव है। इसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।