संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट एक फरवरी को पेश करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि अंतरिम बजट में महिला किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव हो सकता है।
पीएम किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस योजना की घोषणा 1 फरवरी को बजट में होने की संभावना है। इसके चलते सरकार पर अतिरिक्त 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। चीफ इकनॉमिक एडवाइजर और वित्त मंत्रालय से जुड़ी टीम के जरिए तैयार किए गए आर्थिक सर्वेक्षण को 31 जनवरी को पेश किया जायेगा।
समय से पहले समाप्त हो गया था संसद का शीतकालीन सत्र
पिछले साल 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जोकि तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया था। राज्यसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अफसोस जताया था कि विपक्ष द्वारा कार्यवाही बाधित करने के कारण सदन ने अपने निर्धारित समय के लगभग 22 घंटे बर्बाद कर दिए। उपराष्ट्रपति धनखड़ के अनुसार, सदन ने अपनी 14 बैठकों में 65 घंटे काम किया और सत्ता पक्ष, विपक्ष के 2,300 से ज्यादा प्रश्नों को संबोधित किया जबकि 4,300 कागजात पटल पर रखे।
संसद की सुरक्षा में सेंध
उच्च सदन में, 46 सांसदों को अनियंत्रित व्यवहार और दुर्व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा सदन में जम्मू-कश्मीर, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, दूरसंचार क्षेत्र और आपराधिक न्याय प्रणाली से संबंधित सहित कुल 17 विधेयक पारित किए। इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण घटना घटी थी, जिसने संसद की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए थे। दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सांसदों की बेंच पर पहुंच गए और इस दौरान उन्होंने कोई गैस भी छोड़ दी थी। हालांकि सांसदों ने उन युवकों को पकड़कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था।