Sonia Gandhi remarks on President: बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण दिया, उनकी तरफ से सरकार के कामकाज के बारे में विस्तार से बोला गया। उनका यह भाषण खासा लंबा रहा और उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बोला। लेकिन अब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुर्मू के भाषण पर एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है।

सोनिया गांधी का बयान वायरल हो गया

असल में मीडिया ने सोनिया गांधी से जानना चाहा था कि वे राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के बारे में क्या बोलना चाहती हैं। इस पर पहले तो सोनिया ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, लेकिन फिर उन्होंने राहुल गांधी की तरफ देखकर बोला- Poor Lady, वो अंत तक तो काफी थक गई थीं। अब सोनिया ने तो ऐसा तंज कसा ही, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बोरिंग बता दिया, वे यहां तक कहते सुनाई दिए कि उन्होंने बार-बार पुरानी बातों को रिपीट किया।

राहुल गांधी का कौन सा बयान वायरल?

इसके बाद राहुल गांधी ने प्रियंका को बोला- Nice Saree। अब यह पूरी बातचीत ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। सबसे ज्यादा चर्चा सोनिया के बयान की है क्योंकि पहले भी बीजेपी आरोप लगा चुकी है कि कांग्रेस ने एक आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान किया। अब सोनिया के बयान पर भी सियासत होती हुई दिख सकती है।

पीएम मोदी ने साधा निशाना

इस बार फिर पीएम मोदी ने दो टूक एक रैली में कह दिया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान किया है। जोर देकर बोला गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तो ओडिशा से आती हैं, उनकी हिंदी मातृ भाषा भी नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने इतना बेहतरीन भाषण दिया और कांग्रेस को वो बोरिंग लगा।

वैसे अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि जब हम साथ मिलकर बढ़ेंगे तो हमारी भावी पीढ़ियाँ 2047 में अवश्य विकसित, सशक्त, समर्थ और समृद्ध भारत देखेंगी। इससे पहले पीएम मोदी ने भी एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने तो जोर देकर कह दिया था कि मीडिया को विशेष रूप से एक बात पर तो ध्यान देना चाहिए। इस बार बजट से दो तीन दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, लेकिन शरारती तत्व तैयार बैठे हैं। मैंने तो हर बजट सत्र से पहले देखा है कि हमारे देश के ही कई लोग चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बजट से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें