Budget Session 2025: देश का बजट सत्र आज शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र को सबसे ज्यादा हंगामेदार माना जा रहा है क्योंकि इस एक सत्र के जरिए देश की आर्थिक नींव रखी जानी है। मोदी सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं, महंगाई से लेकर कमजोर रुपये ने कई मोर्चों पर मुश्किलें बढ़ाई हैं। इसी वजह से विपक्ष अपने लिए ज्यादा अवसर तलाश रहा है, मानकर चल रहा है कि सरकार बैकफुट पर रहने वाली है।

इस सत्र में द वक्फ (अमेंडमेंट) बिल, 2024, द मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल, 2024, द रिएडजस्टमेंट ऑफ रिप्रेजेंटेशन ऑफ शेड्यूल्ड ट्राइब्स इन असेंबली कौंस्टिटुऐंसी ऑफ द गोवा बिल, 2024, द डिजास्टर मैनेजमेंट (अमेंडमेंट) बिल, 2024, द बैंकिंग लॉ (अमेंडमेंट) बिल, 2024, द रेलवेज (अमेंडमेंट) बिल, 2024, द ऑयलफील्ड्स (रेग्यूलेशन एंड डेवलपमेंट) अमेंडमेंट बिल, 2024, द बॉयलर्स बिल, 2024, द बिल्स ऑफ लैडिंग बिल, 2024, द कैरीज ऑफ गुड्स बाय सी बिल, 2024, द कोस्टल शिपिंग बिल, 2024, द मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 पेश किए जाएंगे।

नए बिल की बात करें तो द फाइनेंस बिल, 2025, द त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल, 2025, द प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट इन एयरक्राफ्ट ऑब्जैक्ट्स बिल, 2025, द इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल, 2025 पेश किए जाएंगे। वैसे इस बजट सत्र का सबसे अहम हिस्सा तो देश का आम बजट ही है जिसमें इस बार कई बड़े ऐलान की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जानकारों के मुताबिक इस बार के बजट में ये 6 बड़े ऐलान हो सकते हैं-

ऐलान नंबर 1- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती

ऐलान नंबर 2- 10 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री

ऐलान नंबर 3- PM किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार

ऐलान नंबर 4- ग्रामीण इलाके के ग्रेजुएट युवाओं के लिए इंटर्नशिप

ऐलान नंबर 5- मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें

ऐलान नंबर 6- सस्ते घर खरीदने की प्राइस लिमिट बढ़ाना

जानकारी के लिए बता दें कि ये बजट सत्र दो हिस्सों में बंटा हुआ है, 40 दिन में कुल 27 बैठकें होने वाली हैं। पहले सत्र की बात करें तो उसमें 13 दिनों में 9 बैठकें होने वाली हैं। दूसरा सत्र 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा जिसमें 26 दिनों के भीतर 18 बैठकें होंगी। बजट से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें