PM Modi Budget Session Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत की। उस बातचीत में वैसे तो उन्होंने विकसित भारत और नारी शक्ति का जिक्र किया, लेकिन अंत में उनकी तरफ से कुछ ऐसा बोला गाय कि पूरा विपक्ष हैरान रह गया, दुनिया में भी इस बयान की चर्चा तेज हो गई। असल में पीएम मोदी ने एक विदेशी चिंगारी का जिक्र कर अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया।

पीएम मोदी के बयान मायने बड़े

पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया को विशेष रूप से एक बात पर तो ध्यान देना चाहिए। इस बार बजट से दो तीन दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, लेकिन शरारती तत्व तैयार बैठे हैं। मैंने तो हर बजट सत्र से पहले देखा है कि हमारे देश के ही कई लोग चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब पीएम मोदी के इस बयान के मायने कई हैं। असल में इससे पहले जो शीतकालीन सत्र हुआ था, तब भी कई ऐसे मुद्दे उठे थे जिनका सीधा कनेक्शन विदेश से था।

पीएम मोदी का बजट को लेकर बयान

बात चाहे जॉर्ज सोरोस के जिन की रही हो या फिर कांग्रेस की फंडिंग की, विदेशी हस्तक्षेप ने विवाद काफी ज्यादा बढ़ा दिया था। अब इस बार क्योंकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है, पीएम मोदी ने इस बात पर चुटकी ली है। वैसे मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने विकसित भारत का भी जिक किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार मुझे दादित्व दिया है। मां लक्ष्मी को प्रणाम कर इस बजट सत्र की शुरुआत करते हैं। विकसित भारत की नींव रखते हैं।

पीएम ने आगे कहा कि हर नारी का सम्मान होना जरूरी है, नारी शक्ति का गौरव स्थापित हो, इस बात का ध्यान सभी को रखना चाहिए। पीएम मोदी ने विकसित भारत में महिलाओं की भागीदारी पर भी जोर दिया है। बजट की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें