Budget 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 23 जुलाई को देश का बजट पेश होगा लेकिन इस बार का बजट कुछ खास होने वाला है। इसकी वजह यह है कि बीजेपी ने इस बार अपने दम पर बहुमत नहीं हासिल किया है जिसके चलते उसे एनडीए के गठबंधन घटक दलों टीडीपी और जेडीयू की जरूरत है। ऐसे में इस बार आंध्र प्रदेश और बिहार दोनों के लिए ही बजट में कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं, क्योंकि दोनों ही घटक दल राज्य के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही राज्यों ने 2024 के केंद्रीय बजट से पहले पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से एक लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि बीजेपी के दोनों ही सहयोगियों ने चालू वित्त वर्ष के लिए फंड के अलावा बुनियादी ढांचे वाली परियोजनाओं के लिए उधार लेने की सीमा बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।
चंद्रबाबू नायडू ने की थी पीएम मोदी के मुलाकात
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि हाल में प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव जीतने वाले टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने सीए पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली में पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी और इस दौरान ही उन्होंने अपनी मांगों पर जोर देते हुए 1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज आंध्र प्रदेश के लिए मांगा है। सीएम नायडू ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास और पोलवरम सिंचाई परियोजना के लिए आर्थिक मदद मांगी है।
बिहार ने भी रखी है मांग
सीएम नायडू ने केंद्र सरकार से मांग की है कि विजयवाड़ा से लेकर विशाखापटनम और अमरावती में मेट्रो परियोजनाओं, एक लाइट रेल परियजना और विजयवाड़ा से मुंबई और नई दिल्ली तक के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग भी की है। इसके अलावा पिछड़े जिलों के लिए अनुदान और रामायपटनम बंदरगाह और कडप्पा में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र बनाने के लिए भी पैसा मांगा है।
बिहार की बात करें तो राज्य ने केंद्र सरकार से 9 हवाई अड्डों की मांग की है। इसके अलावा दो बिजली परियोजनाओं, दो नदी जल कार्यक्रमों और सात मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए राशि मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों राज्य यह भी चाहते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को बुनियादी ढांचे के लिए दिए जाने वाले बिना शर्त लॉन्ग टर्म लोन को लगभग दो गुना करके एक लाख करोड़ तक का किया जाए।