Delhi Assembly Polls 2020: दिल्ली में तीन प्रमुख दलों के बीच की लड़ाई में सेंध लगाने के लिए अन्य राजनैतिक दल भी पूरी तैयारी से जुटे हैं। खासतौर पर 2008 जैसी स्थिति से और बेहतर साबित करने की मुहिम में जुटी दिल्ली बसपा ने इस बार 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के अलावा कई सांसद व पूर्व सांसद शामिल हैं।
दिल्ली में बसपा ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिन इलाकों में अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के मतदाता प्रभावी हैं, वहां बड़े नेताओं की जनसभा कराने की तैयारी है। 2008 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीती थीं। दिल्ली में उसे 16 फीसद वोट मिले थे। इससे पहले 2003 में भी बसपा को नौ फीसद मत मिले थे। बसपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में बसपा सत्ता की चाबी तय करेगी। इस बार 2008 से बेहतर परिणाम आएंगे और 20 फीसद से अधिक मत पार्टी को मिलेंगे।
बसपा प्रमुख के अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में भाई आनंद, भतीजा आकाश, सतीश चंद मिश्र, राज्यसभा सांसद बीर सिंह, राजाराम, डॉ. अशोक सिद्धार्थ, पूर्व एमएलसी एमएल तोमर समेत कुल 40 के नाम तय किए गए हैं। इलाकेवार प्रचारकों की जनसभा, रैलियों आदि का कार्यक्रम तय करने के बाद धुआंधार प्रचार शुरू किया जाएगा। राजनैतिक जानकार मानते हैं कि उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के इलाकों में बसपा का काफी प्रभाव रहा है। दिल्ली में बसपा 2008 में मतों के आधार पर तीसरे सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। हालांकि 2015 में आप की सुनामी के कारण बसपा का आधार घटकर करीब 1.5 फीसद रह गया। माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर पार्टी का अधिक जोर रहेगा। बसपा प्रमुख मायावती के अलावा सतीश चंद मिश्र, आनंद, आकाश समेत पूर्व सांसद करेंगे जनसभा