उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया और बीएसपी नेता के हत्यारोपी को गोलियों से भून डाला। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश कोर्ट रूम में घुसे और उन्होंने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके बाद आरोपियों ने करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान जज ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया है।

यह है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, बीएसपी नेता व प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब को नजीबाबाद में गोलियों से भून दिया गया था। इस वारदात को अंजाम देने का आरोप नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मुहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद पर था। इस गैंग का सरगना शाहनवाज था, जिसके साथ शूटर अब्दुल जब्बार भी शामिल था। पुलिस ने शाहनवाज, अब्दुल जब्बार व दानिश को गिरफ्तार कर लिया था।

ऐसे अंजाम दी गई वारदात: बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिजनौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शाहनवाज, अब्दुल जब्बार व दानिश को पेशी के लिए लाया गया था। उस दौरान बदमाशों ने पूरे कोर्ट परिसर को घेर लिया। साथ ही, कमरे के दरवाजे अंदर से बंद करके ताबड़तोड़ फायरिंग की।

Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जज ने भागकर बचाई जान: जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की। इस दौरान जज व उनके स्टेनो ने भागकर जान बचाई। इस हमले में शाहनवाज व जब्बार की मौत हो गई। वहीं, दानिश की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा गोलीबारी में यूपी पुलिस का एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया है।