BSP Mayawati Akash Anand News: रविवार को दिन भर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के एक कदम की उत्तर प्रदेश की सियासत के साथ ही इसके बाहर भी काफी चर्चा रही। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की ओर से दी गई सभी जिम्मेदारियों को छीन लिया है। बीते एक साल में यह दूसरी बार हुआ है जब आकाश आनंद को मायावती ने उत्तराधिकारी और नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाया है।
मायावती ने रविवार को लखनऊ में बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान इसका ऐलान किया। मायावती ने इसके साथ ही दो नए नेशनल कोऑर्डिनेटर्स को भी नियुक्त किया है।
आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ में हुई बीएसपी की बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। मायावती के इस कदम पर बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।
आकाश आनंद को मायावती ने क्यों हटाया? पार्टी के फ्यूचर को लेकर क्या है BSP चीफ की सोच
‘अपरिपक्व’ कहकर क्यों हटा दिया गया- सपा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने पूछा है कि आकाश आनंद को ‘अपरिपक्व’ कहकर उनके पद से क्यों हटाया गया? वर्मा ने ANI से कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि बहनजी बीएसपी में कुछ अजीब फैसले ले रही हैं। आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया था, फिर लोकसभा चुनाव के बीच में उन्हें अपरिपक्व कहकर हटा दिया गया, चुनाव के बाद उन्हें फिर से कमान सौंपी गई और आज उन्हें हटा दिया गया।’
उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह से फैसले बदलते हैं तो कहीं न कहीं नेताओं पर सवाल उठते हैं। साथ ही पार्टी सुप्रीमो पर भी सवाल उठते हैं कि बहनजी कितनी मजबूती से लड़ना चाहती हैं या वह नई पीढ़ी को आगे क्यों नहीं ले जाना चाहती हैं।’
मायावती के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने ANI से कहा, ‘मायावती जी अब अपने पारिवारिक मुद्दों में फंस गई हैं…उनका पूरा परिवार परेशान हो गया है।’ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती को अपनी इच्छानुसार फैसले लेने का अधिकार है।
भतीजे आकाश आनंद का करियर कैसे हुआ चौपट? मायावती ने खुद बताई पूरी INSIDE STORY
इसी तरह, बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने मायावती का समर्थन करते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी के हित में लिया गया है। उन्होंने बीएसपी प्रमुख को एक परिपक्व राजनीतिज्ञ बताया।
बताना होगा कि मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी कुछ दिनों पहले पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अशोक सिद्धार्थ पर बीएसपी को कमजोर करने के आरोप लगे थे।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ क्या फ्रॉड हुआ, क्लिक कर जानिए