दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कहर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक की तरफ से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की घुसपैठ जारी है। हालांकि, सेना और बीएसएफ उसकी इन हरकतों का लगातार मुहंतोड़ जवाब दे रही है। अब तक कश्मीर में कई आतंकी मारे जा चुके हैं। शनिवार को ही पाकिस्तान ने कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेनाओं की टोह लेने के लिए अपना एक ड्रोन भेजा। हालांकि, इससे पहले कि यह ड्रोन भारतीय सीमा के ज्यादा अंदर घुस पाता बीएसएफ के जवानों ने इसे मार गिराया।
कठुआ पुलिस कंट्रोल रूम के एक पुलिस अफसर ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन भारत के रठुआ इलाके में हीरानगर सेक्टर में उड़ रहा था। सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की इस पर निगाह पड़ी, जिसके बाद ड्रोन को मार गिराया गया। जम्मू फ्रंटियर पर बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल एनएस जमवाल ने कहा, “बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को कठुआ में निशाना बनाया। इस पर से अमेरिका की बनी सेमी-ऑटोमैटिक एम-4 राइफल और 60 राउंड्स मिले हैं। इसके अलावा दो मैगजीन और 7 एम67 ग्रेनेड भी बरामद किए गए।”
आईजी जमवाल ने कहा कि यह पाकिस्तान की तरफ से बड़े कदम हैं, क्योंकि अब वे जम्मू-कश्मीर में भी वही तरीका अपना रहे हैं, जो वह पहले पंजाब में अपनाते थे। बीएसएफ के मुताबिक, पकड़े गए ड्रोन में छह पंख थे। यह करीब 17.5 किलो का है और इसमें 5 से 6 किलो असलहा-बारूद लादा गया था। उन्होंने कहा कि जरूर ही यह सीमापार किसी को बंदूक और गोला-बारूद मुहैया कराने के लिए भेजा गया था। इसकी जांच होनी अभी बाकी है। हालांकि, ड्रोन पर किसी अली भाई के लिए डिलीवरी की बात कही गई है।
भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर तक पहुंचा ड्रोनः बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए 9 गोलियां चलाई। यह भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर मौजूद था। बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर गोलियां चलाईं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।

