पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इस बीच भारत- पाक सीमा पर एक जवान बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। यह घटना फिरोजपुर स्थित भारत पाकिस्तान बॉर्डर की है। बीएसएफ जवान ने गलती से जीरो लाइन पार कर ली। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया।
फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था जवान
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मेंस लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। बता दें कि जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को खेती करने की इजाजत दी जाती है। हालांकि फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान किसानों के साथ रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है।
जो कंटीली तार होती है वह जीरो लाइन से काफी पहले लगी होती है और जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे होते हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार गर्मी काफी अधिक थी और जवान पेड़ की छांव में बैठने के लिए जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान सीमा में चला गया। इतनी देर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे देख लिया। वह बीएसएफ की चेकपोस्ट पर पहुंच गए और जवान को हिरासत में लेकर उसका हथियार कब्जे में ले लिया। हालांकि बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं और जवान को छुड़वाने के लिए पाक रेंजर्स के साथ बॉर्डर पर देर रात तक फ्लैग मीटिंग जारी रही।
‘सुअर को लिपस्टिक लगा दो फिर भी…’, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भड़के पेंटागन के पूर्व अधिकारी
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह किसान कंबाइन लेकर फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के रास्ते खेत से गेहूं काटने गए थे। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ गए थे। इसी दौरान जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया। हालांकि बीएसएफ की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है और फ्लैग मीटिंग जारी है।
भारत ने लिए हैं बड़े फैसले
आतंकी हमले के बाद बुधवार को पीएम मोदी के आवास पर CCS की बैठक हुई। इसमें कड़े फैसले लिए गए। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।