ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार (13 फरवरी, 2020) को भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया। सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री भी हैं। दिसंबर में हुए संसदीय चुनाव बहुमत से जीतने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल का पहला फेरबदल किया है। दिसंबर में हुए आम चुनाव में जॉनसन के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी भारी कामयाबी के साथ दोबारा सत्ता में आई है।
सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन, अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है। इससे पहले उन्होंने मशहूर विनचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई की थी। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। सुनक के पिता एक डॉक्टर थे और मां एक केमिस्ट शॉप चलाती हैं। राजनीति में आने से पहले सुनक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स और हेज फंड के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्होंने बाद में एक निवेश फर्म की स्थापना भी की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तानी मूल के साजिदा जाविद के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार था। उन्होंने अप्रत्याशित रूप से हाल ही में पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वह अगले महीने सरकार का वार्षिक बजट पेश करने वाले थे। जाविद के प्रवक्ता ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की। ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन समाचार एजेंसी ने जाविद के करीबी किसी अज्ञात सूत्र के हवाले से खबर दी है कि जॉनसन चाहते थे कि जाविद अपने सहयोगियों के समूह को बर्खास्त करें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
सूत्र ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के वित्तमंत्री (चांसलर ऑफ द एक्सचेकर) का पद छोड़ दिया है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था कि वे अपने सभी विशेष सलाहकारों को बर्खास्त कर नंबर 10 के विशेष सलाहकारों के साथ एक टीम बनाएं। उसने बताया कि चांसलर ने कहा कि कोई भी स्वाभिमानी मंत्री उन शर्तों को स्वीकार नहीं करेगा। पेशे से बैंकर रह चुके जाविद (50) गृहमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। पिछले साल जुलाई में उन्होंने फिलिप हैमंड के स्थान पर वित्तमंत्री का पद संभाला था। ब्रेक्जिट रणनीति को लेकर हैमंड और पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे के बीच मतभेद हो गए थे। (एजेंसी इनपुट)

