लोकसभा की एथिक्स कमेटी द्वारा जारी किए गए नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने कहा है कि, “हम इससे निपट लेंगे”। सोमवार को जारी किए गए इस नोटिस में कांग्रेस उपाध्यक्ष से पूछा गया है कि ब्रिटेन में रहने के दौरन क्या उन्होंने कभी खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था।
राहुल ने ब्रिटेन में रहने के दौरान एक कंपनी के कागजों में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। नोटिस भेजकर एथिक्स कमेटी राहुल गांधी का पक्ष इस मुद्दे पर जानना चाहती है। जनवरी में बीजेपी सांसद महेश गिरी ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर इस मामले की जांच एथिक्स कमेटी से करवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा थी कि कोई भी व्यक्ति संविधान से ऊपर नहीं है। गिरी ने राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता का आरोप लगाया था।
इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राहुल गांधी पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वो राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता वापस ले लें। कांग्रेस ने स्वामी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। इस समय एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी नेता लालकृष्ण अडवाणी हैं।