Vinesh Phogat Disqualified: अधिक वजन की वजह से ओलंपिक 2024 में फाइनल से पहले भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी, ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने पर देश निराश है।
विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह देश का नुकसान है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है।
योगी आदित्यनाथ बोले- विनेश के साथ खड़ा है पूरा देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर कहा, ”विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने विश्व पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।” उन्होंने कहा, ”आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप जल्द ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।”
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद X पर पोस्ट कर कहा, “विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंचीं भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चुनौती देकर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।” राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।”
दीपेंदर हुड्डा बोले- सारा देश दुखी है
विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जान के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की। जब सारी दुनिया के पहलवान रेस्लिंग मैट्स पर मेहनत कर रहे थे, तह विनेश प्रोटेस्ट कर रही थी। वह फिर भी फाइनल में पहुंची। कहां और कैसे चीजें गलत हो गईं? क्या प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है? कल तीनों मुकाबलों में उनका वजन ठीक था… क्या आईओए ने इस मुद्दे को आईओसी के समक्ष उठाया है?”