बीजेपी ने इस बार बृजभूषण शरण का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे करण शरण को टिकट दिया है। बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने पर बृजभूषण की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के फैसले से खुश हूं। पार्टी व्यक्ति के ऊपर से होती है। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, पार्टी को धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि कल नामांकन करेंगे।
बेटे को दिए जाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने गाय को गुड़ खिलाया। इसी दौरान मीडियकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं जब भी घर में रहता हूं तो गाय और घोड़ों को गुड़ खिलाता हूं।”
बेटे के टिकट पर उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में और पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। कल नामांकन होगा।बृजभूषण शरण सिंह से जब उनके पुराने संन्यास वाले बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि होइए वही जो राम रची राखा…
बृजभूषण के बेटे ने टिकट मिलने पर क्या कहा?
बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने के बाद मीडिया से बातचीत में करण भूषण शरण सिंह ने कहा, ”पार्टी ने मुझे मौका दिया, इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व और कैसरगंज की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।”
करण भूषण शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने के बाद उनके समर्थकों का हुजूम उनके बिश्नोहरपुर स्थित आवास पर उमड़ पड़ा। टिकट की आधिकारिक रूप से घोषणा होते ही वह हनुमान गढ़ी के दर्शन के लिए अयोध्या प्रस्थान कर गए।
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने जताई नाराजगी
बीजेपी द्वारा कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट बृजभूषण परिवार में ही दिए जाने पर महिला पहलवानों ने नाराजगी जताई। पहलवान साक्षी मलिक ने X पर पोस्ट कर कहा, “देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण जीत गया। हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये। आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की मांग थी। गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है।टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?”