Brij Bhushan Singh vs Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हाल में कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस पर आक्रामक हो गए हैं। महिला रेसलर्स का यौन शोषण करने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे बृभूषण ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने एक साजिश के तहत फंसाया है। अपने हालिया बयान में उन्होंने महाभारत की चौसर, द्रौपदी और पांडवों का जिक्र करते हुए हरियाणा के दिग्गज नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर बड़ा हमला बोला और कहा कि सब कुछ उनकी साजिश की वजह से हुआ है।

दरअसल, हरियाणा चुनाव के बीच विनेश और बजरंग को लेकर बृजभूषण लगातार बयान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गोंडा में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पूर्व WFI अध्यक्ष और BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि महाभारत के दौरान पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था और हार गए थे, देश ने आज तक पांडवों को इसके लिए माफ नहीं किया है।

पहलवान विनेश फोगट के Congress में शामिल होने पर बृजभूषण का बयान

‘हुड्डा परिवार ने दांव पर लगा दी बहन-बेटियों की इज्जत’

बृजभूषण ने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंदर सिंह हुड्डा के परिवार ने हमारी बहन-बेटियों की इज्जत दांव पर लगाकर जो जुआ खेला है, उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। बृजभूषण ने कहा कि हुड्डा फैमिली और कांग्रेस हमेशा ही इस साजिश के गुनाहगार रहेंगे। बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर एक बृजभूषण ने एक बार फिर कहा कि उन्हें कांग्रेस ने एक साजिश के तहत फंसाया है और विनेश या उन पर आरोप लगाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास, उनके खिलाफ कोई सबूत न तो था, न होगा।

विनेश फोगाट बोलीं – बृजभूषण देश नहीं हैं

दूसरी ओर पहलवान और जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती में मैंने जो भी जीता है, वह लोगों की बदौलत जीता है। उम्मीद है कि इसमें भी सफलता मिलेगी। जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बारे में बाद में बात करूंगी, BJP ने हमें वहां बैठने की इजाजत दी थी। बृजभूषण देश नहीं, मेरे साथ लोग खड़े हैं, मेरे अपने हैं।

‘मेरे खिलाफ कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा ने साजिश की थी’, रेसलर्स विवाद पर बृजभूषण बोले- मैंने बोला था, अब देश बोल रहा है

विनेश फोगाट ने कहा कि मेरे अपने लोगों ने साथ दिया है, मैं हर जंग में सफल रहूंगी। भारत में एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मेडल न मिलने का दर्द कम हो गया था। मैं चुनौतियों का सामना करती रही हूं।

गौरतलब है कि जिस दिन कांग्रेस में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए थे, उसी दिन विनेश को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था, जबकि बजरंग पूनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था। दोनों ने ही कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही बीजेपी की कड़ी आलोचना की थी।