India Breaking News: जनसत्ता डॉट कॉम में आपका स्वागत है। जनसत्ता के इस न्यूज पेज पर हम आपको पूरे दिन रूबरू कराएंगे देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से। आज देश की नजर राजधानी नई दिल्ली में चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र पर हैं। बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे थे। इसके अलावा आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इसके अलावा तुर्की में भूकंप के बाद चल रहे राहत कार्य से आने वाली मानवीय खबरों से हम आपको अपने इस पेज पर अपडेट करेंगे। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे इस लाइव पेज पर बने रहें।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2023 पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “9 करोड़ युवा फिट इंडिया रन में भागे, क्विज में हजारों ने भाग लिया। हमें सुविधाएं बढ़ानी हैं, लोगों को लाना है, ताकि जम्मू कश्मीर के लोगों की कमाई बढ़ सके, रोजगार के अवसर मिले और दुनिया भर को लोग जम्मू-कश्मीर में आएं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां शुरू हो रहे तीन दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) का उद्घाटन करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री और प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस सम्मेलन में तीन दिन में पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 आयोजित किए जाएंगे। इस तरह से इस आयोजन में कुल 34 सत्र होंगे।
पंजाब के अमृतसर पुलिस ने एक किशोर को 15 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। राज्य पुलिस बल के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, “खुफिया कार्रवाई में सीआई अमृतसर ने एक किशोर को पकड़ा और अमृतसर के राम तीरथ रोड स्थित नाके पर उसके पास से 15 किलोग्राम हेरोइन के साथ मादक पदार्थ से अर्जित 8.4 लाख रुपये बरामद किए।”
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उसे मंजूरी दे दी गई। धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई और कुछ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए संशोधनों को खारिज कर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत होने पर, लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा, “हमने 'आजादी का अमृत काल' के दौरान सभी को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं में संतृप्ति स्तर हासिल करने का फैसला किया है, यही सच्ची पंथनिरपेक्षता है।”
राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का गुरुवार को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कोविड के समय स्वदेशी टीका बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों को बदनाम करने का प्रयास किया गया।
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, “दशकों तक आदिवासी समुदायों के विकास की उपेक्षा की गई। हमने उनके कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी… देश की जनता बार-बार कांग्रेस को नकार रही है। लोग उन्हें देख रहे हैं और उन्हें सजा दे रहे हैं।”
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देना शुरू किया तो विपक्ष अडानी मामले में जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग उठाई और नारेबाजी की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि भारत ने इस संदेश पर जोर देने के लिए विदेशों में अपने सांस्कृतिक केंद्रों के माध्यम से गतिविधियां शुरू की हैं कि भारत लोकतंत्र की जननी है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (यूजी)-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म गुरुवार (9 फरवरी 2023) रात से शुरू होगा।
तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के घर पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उपस्थित रहे। जेपी नड्डा ने कहा, “संकल्प पत्र की चर्चा के साथ ही मैं इसके महत्व की भी चर्चा करता हूं। दूसरी पार्टी घोषणा पत्र लाती है तो उसे उनकी पार्टी के लोग ही महत्व नहीं देते लेकिन BJP कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं, देश के लोग इंतजार करते हैं कि बीजेपी का संकल्प पत्र क्या होगा।”
दिल्ली के शकूरपुर जी ब्लॉक में गुरुवार को एक चर्च की इमारत गिरने से 3 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली फायर सर्विस की जानकारी के मुताबिक, इमारत के टॉप फ्लोर पर मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण इमारत ढह गई।
केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
#WATCH केरल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल राज्य के बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/Iecglt8eNJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
दिल्ली में अडाणी विवाद से संबंधित JPC जांच की मांग को लेकर AAP और BRS सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई फीडबैक यूनिट को लेकर CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अडाणी स्टॉक विवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 13 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है ताकि लोगों को यह मालूम हो कि जो वो बोल रहे हैं वो सच है। हमने सदन में उनसे बहुत से प्रश्न पूछे थे कि अडानी इतना बड़ा लखपति कैसे बना? और इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं?…हम जवाब चाहते हैं।
पंजाब में गुरदासपुर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन मिलने के बाद BSF ने सर्च ऑपरेशन चलाया। गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, “बीएसएफ की अदिया पोस्ट के पास बीती रात एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की ओर फायरिंग की। पुलिस और बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है।”