उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन में लूट के शिकार एक मुस्लिम परिवार के लिए पत्रकार बरखा दत्त ने अपनी चिंता जाहिर की है। इस घटना से दुखी पत्रकार बरखा दत्त ने अपना एक पुराना आर्टिकल अपने ट्विटर पर फिर से पोस्ट किया है। इस आर्टिकल का शीर्षक है, ‘यदि मैं मुस्लिम होती…’। इस लेख के जरिये पत्रकार बरखा दत्त ने देश में मुसलमानों के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। बरखा दत्त ने लिखा है कि अगर मैं मुस्लिम होती तो क्या इस देश में मेरी आवाज सिर्फ इसलिए नहीं सुनी जाती क्योंकि देश के राजनीतिक नेतृत्व को चुनाव जीतने के लिए मेरे वोट की जरूरत नहीं है। बरखा ने लिखा है कि यदि मैं मुस्लिम होती तो खून से सने जुनैद के चेहरे को देखकर ईद कैसे मनाती? बरखा कहती हैं कि मैं पहलू खान को देखकर खुद से क्या कहती। बरखा आगे लिखती हैं कि यदि मैं मुस्लिम होती तो मुझे ये सोचकर कैसा महसूस होता कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित इफ़्तार पार्टी में कोई केन्द्रीय मंत्री नहीं पहुंचा।
बरखा के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं, और उनपर सिर्फ मुसलमानों के हितों का ख्याल रखने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने लिखा है, आपका ये राग पुराना हो गया, कुछ नया सोचिए, देश में मु्द्दों की कमी नहीं है। एक यूजर का कहना है कि अमरनाथ यात्रा से लौट रहे हिन्दुओं की हत्या पर अगर आप कुछ बोल देती तो अच्छा रहता। संजीव नाम के एक यूजर का कहना है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हमला किया गया, उनकी बेरहमी से हत्या की गई, उनके घर जला दिये गये, लेकिन आप ने कुछ नहीं कहा, आपका गुस्सा कुछ खास लोगों के समर्थन में है। कपिल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि अगर आप एक शरिया शासित मुस्लिम राज्य में रहतीं तो आपको समझ में आता। परफेक्ट अश्विनी नाम के एक यूजर का कहना है कि, ‘बेहतर होता बंगाल पे भी कुछ बोल देतीं, पर नहीं, आप तो पाकिस्तान परस्त हो,
हम आतंकवाद से लड़ लेंगे पर आपके जैसे आस्तीन के सांपो से कैसे लड़ें।’
ये राग थोड़ा पुराना हो गया है, कुछ नया सोचिये, देश मे जमीनी स्तर पर मुद्दों की कमी नहीं है !!
— राम प्रवेश सिंह (@we3K3YCfXhFbW8n) July 14, 2017
When hindu families were assaulted in Bengal, brutally killed, even houses were ransacked you never raised your voice, why selective outrage
— sanjeev (@kumarsanjeev60) July 15, 2017
When hindu families were assaulted in Bengal, brutally killed, even houses were ransacked you never raised your voice, why selective outrage
— sanjeev (@kumarsanjeev60) July 15, 2017
Wish you were a muslim living in a Islamic country ruled by Sharia. Your hindu-hating, muslim-loving mindset is perfectly aligned
— Kapil (@Kapil_009) July 14, 2017
बेहतर होता बंगाल पे भी कुछ बोल दो
पर नहीं आप तो पाकिस्तान परस्त हो
हम आतंकवाद से लड़ लेंगे पर आपके जैसे आस्तीन के सांपो से कैसे लड़े
गद्दार— Mr Perfect Aswani (@PerfectAswani) July 14, 2017
.@BDUTT @TheWeekLive HT It was a case of robbery. Stop giving a communal angle just to plug your agenda. Read – https://t.co/CT11UkilHi
— Rosy (@rose_k01) July 15, 2017
How many times have u reposted for #kashmiripandits #AmarnathTerrorAttack victims, atrocities on Hindus in WB, kerala??
— Happy Singh (@happychimpu) July 14, 2017
बता दें कि बुधवार 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट और डकैती की घटना हुई थी। बदमाशों ने सफर कर रहे लोगों से मारपीट की और उनके सामान भी लूट लिये। लुटेरों ने इस दौरान एक दिव्यांग शख्स से भी मारपीट की।