मुक्केबाजी के रिंग में अपने मजबूत प्रहार के लिए मशहूर, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के राजनीतिक रिंग में अपने पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मैदान में, सिंह अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के लिए आश्वस्त हैं। Indianexpress.com के साथ एक विशेष इंटरव्यू में विजेंद्र सिंह ने दावा किया है कि वह राजनीति में सबका बैंड बजाने आए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह से जब पूछा गया कि जब दिल्ली के अहम चेहरे बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और AAP प्रत्याशी राघव चड्ढा मैदान में तो ऐसे में वह वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए उनके सामने कितनी बड़ी चुनौती है। इसके जवाब में विजेंद्र ने कहा, “यह चुनौती की घड़ी है, ‘न्याय’ का वक्त है। लोग बीजेपी और AAP की राजनीति से उब चुके हैं। अब नए और नौजवान चेहरे की जरूरत है जो दिल्ली को आगे ले जाए। सबका बैंड बजाकर जाएंगे।” कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह राजनीतिक करने के लिए नहीं आए हैं। बल्कि, लोगों के अच्छे और बुरे दिनों में उनके साथ खड़े होने के लिए आए हैं।

विजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में दिश जिस परिस्थिति से गुजर रहा है, उसे देखते हुए वह राजनीति में आए हैं। राजनीति का स्तर गिर चुका है। उन्होंने कहा, “राजनीतिक दल लोगों के अहम मुद्दे बेरोजगारी, पर्यावरण, महिला सुरक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों से मुंह मोड़ रहे हैं। वे 21वीं सदी में होने के बावजूद सिर्फ धर्म और राजनीति की बातें कर रहे हैं। विजेंद्र ने कहा, ” जहां तक मेरा कांग्रेस से जुड़ने का सवाल है, तो यह पार्टी सही मुद्दों को उठा रही है। मेरी सोच कांग्रेस से काफी मिलती है। राहुल और प्रियंका जी की सादगी मुझे काफी प्रभावित करती है।”