BSF Jawan News in Hindi : बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ वापस भारत लौट आए हैं। वह पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात 40 वर्षीय शॉ 23 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। वहां उन्हें पाकिस्तान के रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

बीएसएफ ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज कराया था। भारत की ओर से इस मामले में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ लगातार फ्लैग मीटिंग के जरिये और अन्य तरीकों से संपर्क किया जा रहा था। 

बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी शॉ से कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बात की थी। इसके बाद रजनी शॉ ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था कि सीजफायर के बाद वह काफी पॉजिटिव हैं और उन्हें भगवान पर भरोसा है कि उनके पति सुरक्षित वापस आ जाएंगे।

भारत के हवाई हमलों में Pakistan की एयरफोर्स को हुआ बड़ा नुकसान

पूर्णम कुमार शॉ हुगली के रिशरा के रहने वाले हैं। शॉ के पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में रहने के दौरान उनकी पत्नी पठानकोट और फिरोजपुर में बीएसएफ के कमांडरों से मिली थीं। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं। 

भारत – पाक सीजफायर का श्रेय और परमाणु संघर्ष से व्यापार तक क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?

पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर

बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार एयर स्ट्राइक की थी। ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की रात को हुआ था। इसके बाद दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए थे।

अब दोनों ही देश सीमा पर तैनात सैनिकों को कम करने की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में दोनों ही देशों के DGMO फिर से एक-दूसरे के साथ जल्द ही बातचीत कर सकते हैं।

LIVE: ‘PoK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा’, आप कार्यकर्ताओं का दिल्ली में प्रदर्शन