Manoj Jarange News: Manoj Jarange Maratha Protest News: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में आमरण अनशन पर बैठे मनोज जरांगे को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि जरांगे समेत सभी प्रदर्शनकारियों को पहले आजाद मैदान खाली करने का आदेश दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस आरती साठे की बेंच के सामने हुई। सरकार की तरफ से पक्ष AG डॉक्टर बीरेंद्र सराफ ने रखा। वहीं मराठा आंदोलनकारियों की ओर से एडवोकेट सतीश मानशिंदे पेश हुए और अपनी दलीलें पेश की हैं।

मराठा आरक्षण आंदोलन के मामले में मनोज जारंगे पाटिल के वकील सतीश मानेशिंदे के अनुरोध पर बॉम्बे उच्च न्यायालय ने पहले के आदेशों के अनुपालन के आधार पर मामले को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। अटॉर्नी जनरल बीरेंद्र सराफ ने कहा कि हमने पुलिस के माध्यम से सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है, और हमने उनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की एक सूची प्रदान की है। इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे विद्वान मित्र (मनेशिंदे) एक वचन दें कि वे पूरी तरह से मुंबई छोड़ देंगे और बाहर चले जाएंगे।

आज की बड़ी खबरें

कोर्ट ने पूछा- यह स्थिति क्यों आ गई?

अटॉर्नी जनरल बीरेंद्र सराफ ने कहा कि गणेशोत्सव चल रहा है और हजारों लोग सड़कों पर हैं, और हमें पुलिस कर्मियों के साथ कानून और व्यवस्था भी बनाए रखनी है। उच्च न्यायालय ने अटॉर्नी जनरल से कहा कि आपको दूसरे दिन ही हमारे पास आना चाहिए था और कहना चाहिए था कि लोगों की संख्या 5000 से अधिक है। आपने इस स्थिति को यहां तक ​​आने दिया। हम आपके खिलाफ भी आदेश पारित करेंगे, क्योंकि आपने भी हमारे आदेशों का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की मां को गाली देने को लेकर NDA का बिहार बंद का ऐलान, महिलाएं संभालेंगी मोर्चा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने कहा है कि हम मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर रहे हैं और उम्मीद है कि इसका कोई नतीजा निकलेगा। वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि मनोज जारंगे ने एक बयान जारी कर अपने समर्थकों से अपील की है कि वे यातायात में कोई समस्या न पैदा करें और 5,000 से ज़्यादा की संख्या में इकट्ठा न हों।

मनोज जरांगे ने कही जश्न मनाने की बात

मनोज जरांगे ने कहा कि हम लोगों को मुंबई के रास्ते समझते नहीं हैं। आप लोगों ने गाड़ियों पर 5 हजार के दंड लगाए हैं उसे वापस लीजिए। जरांगे ने कहा कि हम यहां से जश्न मनाकर ही जाएंगे. जश्न मनाना मतलब हुल्लड़बाजी नहीं है। GR को लेकर आइए तुरंत हम आंदोलन खत्म कर गुलाल उड़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को जगह दीजिए ताकि जाकर GR लेकर आएं।

यह भी पढ़ेंये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान’, पीएम मोदी हुए भावुक